








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए शुक्रवार 22 मार्च को अलग-अलग समय विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 08:00 से बजे से 10:00 बजे तक मनीष गार्डन, गौतम सर्किल, सैक्टर 1 व 4, पटेल नगर, अम्बेडकर कॉलोनी गली नंबर 6, 8, 9, 10, दुर्गा मां सर्किल का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
इसी तरह प्रातः 08:30 बजे से 11:30 बजे तक वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मो एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर. के. पुरम का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।





