बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के लोगों में कुशल कारीगरों और जापान की अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से निर्मित पेंट-शर्ट और शूट की सिलाई का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में यहां कोटगेट के अंदर बाबूजी प्लाजा में प्रथम मंजिल पर स्थित The Complete Man Fashion and Teller में इसकी बानगी देखी जा सकती है।
प्रतिष्ठान के संचालक मनीष जाजड़ा ‘बीठनोक’ ने बताया कि हमारे यहां फैशन डिजाइनर मास्टर रामलाल पंवार सहित अन्य कुशल कारीगरों और जापान की अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से महज 2 घंटे में पेंट- शर्ट और 5 घंटे में शूट सिलाई की जाती है। जाजड़ा ने बताया कि प्रतिष्ठान में शेरवानी और इंडोवेस्टर्न किराए पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा वाजिब दामों में पेंट, शर्ट, शूट, कुर्ता-पायजामा आदि सिलाई और ब्रांडेड कपड़े सियाराम, रेमंड, डोनियर, ग्रासिम आदि भी उपलब्ध हैं। जाजड़ा के अनुसार बीकानेरवासियों के लिए अच्छे कपड़े एवं सुंदर फिटिंग की पूरी जानकारी रखते हैं।
खूंखार आतंकी मूसा के राजस्थान में घुसने की आशंका, पुलिस सतर्क
गायकी के फनकार रतनदीप बिस्सा के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा 23 को