








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। हीटवेव के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। दोपहर में बाजारों का नजारा कर्फ्यू जैसा हो रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, 21 से 23 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री तथा तीव्र हीटवेव और उष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
विभाग के अनुसार, 21 से 23 मई के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज लू भरी हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने की संभावना है। वहीं, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।



