








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सियासी बदलाव की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए विधायकों से रायशुमारी की जाएगी। इसके लिए आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। बैठक में नए सीएम चेहरे के दो से तीन नामों के बारे में राय जानेंगे और फिर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे।
बताया जा रहा है कि माकन और खड़गे विधायकों के साथ चर्चा करके नए मुख्यमंत्री के नाम पर राय जानेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट और सीपी जोशी के नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
इधर, 28 सितम्बर को सीएम गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिएपार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। कांग्रेस विधायक और मंत्री 27 सितंबर को ही दिल्ली पहुंच रहे हैं। इससे पहले प्रदेश प्रभारी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक बुलाने को नए सीएम की एक्सरसाइज से जोड़कर देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत खुद अध्यक्ष बनने पर सीएम पद छोड़ने की बात कह चुके हैं। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि गहलोत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे।





