Sunday, May 19, 2024
Hometrendingजल जीवन मिशन : कार्य में उदासीनता पड़ी भारी, छह जिलों के...

जल जीवन मिशन : कार्य में उदासीनता पड़ी भारी, छह जिलों के अधीक्षण अभियंताओं को मिलेंगे नोटिस, मंत्री ने दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि प्रदेश में जल जीवन मिशन में मौजूदा वित्तीय वर्ष तथा वर्ष 2024 तक के लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए सभी अभियंता और अधिक गति से कार्यों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने प्रोजेक्ट एवं रेग्यूलर विंग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अब कमर कसकर लक्ष्यों को साधने के एक सूत्री अभियान में जुट जाएं। इसके लिए विभाग के स्तर से सभी कार्यों को पूरा करने के लिए जो टाइमलाइन निर्धारित की गई है, उसकी सभी स्तरों पर सख्ती से पालना हो। उन्होंने जेजेएम के कार्यों में धीमी प्रगति को गम्भीरता से लेते हुए डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सीकर, बूंदी और जैसलमेर के अधीक्षण अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

डॉ. कल्ला बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से राज्य में जेजेएम की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसी भी स्तर पर तकनीकी प्रक्रियाओं के निष्पादन से लेकर मौके पर ‘हर घर नल कनेक्शन’ देने में विलम्ब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मिशन के कार्यों में अपेक्षा पर खरा नहीं उतरने को गम्भीरता से लिया जाएगा और सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हर स्टेज पर टाइम गैप को कम करें…

जलदाय मंत्री ने वीसी के दौरान जिला एवं प्रोजेक्टवार तकनीकी स्वीकृतियां, टेंडर और कार्यादेश जारी करने के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में प्रगति की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए आगामी एक सप्ताह में एप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद तकनीकी स्वीकृतियां, टेंडर और कार्यादेश जारी करने की स्टेज में ‘टाइम गैप’ को कम किया जाए।

ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर फोकस…

डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जिन परियोजनाओं के लिए सतही जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, उन प्रोजेक्ट्स से सम्बंधित कार्यों को तत्परता और प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने सोर्स सस्टेनिबिलिटी पर पूरा फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को जेजेएम में स्वीकृत सभी योजनाओं में लक्षित अवधि तक बिना किसी बाधा के निर्धारित मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए सभी स्थानों पर ग्राऊण्ड वाटर रिचार्ज के कार्यों को बड़े पैमाने पर हाथ में लिया जाए। उन्होंने भू-जल स्तर में वृद्धि तथा प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए भी समानांतर गतिविधियों के संचालन की आवश्यकता जताई।

पूर्ण पारदर्शिता बरतें…

जलदाय मंत्री ने कहा कि योजनाओं के निर्माण में स्थानीय लोगों की दूरगामी आवश्यकताओं को देखते हुए आने वाले वर्षों में मांग में कितनी बढ़ोतरी होगी, इसका भी आंकलन किया जाए। सभी योजना के कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो। उन्होंने प्रदेश में स्कूल एवं आंगबाडिय़ों में नल कनेक्शन और विशेष श्रेणी वाले जिलों (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स) में ‘हर घर नल कनेक्शन के कार्यों में गति लाने के साथ ही जेजेएम में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी तथा छ: जिलों में जिला प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के चयन के लम्बित कार्यों को इसी माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए।

समितियों का गठन लगभग पूरा…

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने वीसी में बताया कि प्रदेश के 43 हजार 323 गांवों में से अब तक 43 हजार 202 गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें 99.72 प्रतिशत के साथ राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने बताया कि गांवों के ‘विलेज एक्शन प्लान’ (वीएपी) तैयार करने के कार्य में भी पिछले दिनों में तेजी आई है, अब तक 6804 से अधिक वीएपी बना लिए गए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष बचे गांवों के वीएपी तैयार कराकर उनका आगामी 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में अनुमोदन कराए।

निर्माण सामग्री की जांच…

पंत ने वीसी में निर्देश दिए कि जनता के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहते हुए सभी अधिकारी अपने दौरों में ‘फील्ड टेस्टिंग किट’ का स्वयं उपयोग करते हुए पेयजल गुणवत्ता जांच को अपनी आदत बनाए। इस किट से लोगों की उपस्थिति में पेयजल के नमूने लिए जाएं क्लोरीन, पीएच और टीडीएस की मात्रा का परीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्माण कार्यों की क्वालिटी जांच के लिए भी अपनी विजिट के दौरान सैम्पल एकत्रित कर उसकी जांच कराने के भी निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद…

वीसी से जलदाय विभाग की विशिष्ट सचिव उर्मिला राजोरिया, जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक एवं मुख्य अभियंता (ग्रामीण) आरके मीना, मुख्य अभियंता (विशेष प्रोजेक्ट्स) दिलीप गौड़, मुख्य अभियंता (तकनीकी) संदीप शर्मा, मुख्य अभियंता (नागौर) श्री दिनेश कुमार गोयल, मुख्य अभियंता (जोधपुर) नीरज माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ग्रामीण) श्री महेश जांगि?, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (विशेष प्रोजेक्ट्स) श्री अमिताभ शर्मा एवं वित्तीय सलाहकार सुश्री कोमल आगरी सहित प्रदेश भर से प्रोजेक्ट एवं रेग्यूलर विंग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी भी जुड़े।

कोरोना : बीकानेर में गुरुवार को होगा बम्पर टीकाकरण, देखें सूची

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में बम्पर टीकाकरण् होगा।

आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार गुरुवार को शहरी क्षेत्र के 20  केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए ऑन लाइन बुकिंग होगी।

रात नौ बजे स्लॉट खुलेंगे। इसी तरह वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स रहेगा। साथ ही यूपीएचसी (लॉयन क्लब) यूपीएचसी बीछवाल(खारा उद्योग संघ), यूपीएचसी इंद्रा कॉलोनी, (रोडवेज डिपो) रेलवे अस्पताल में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।

गांवों में 125 केन्द्र…

ग्रामीण क्षेत्रो में 125 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। टीकाकरण 18+45 और 60 प्लस के सभी लोगो के लिए होगा।

बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित ‘विद्या संबल योजना’ के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कठिन विषयों की कोचिंग के लिए विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकेल्टी लगाया जाएगा। इनकी नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई होगी। इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभान्वित होंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पवार ने बताया कि संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता व पात्रता रखने वाले सेवानिवृत्त कार्मिक तथा निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 व 10 के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए 350 रुपए प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 25 हजार रुपए मासिक तथा कक्षा 11 व 12 के लिए 400 रुपए प्रतिमाह घंटा मानदेय अधिकतम 30 हजार रुपए मासिक देय होगा। इसके लिए प्रस्ताव, आवेदन उप निदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में आमंत्रित किए गए हैं।

बीकानेर : तीज पर बालिकाओं ने जानी थाने में कार्य प्रणाली, पुलिस की नई पहल, देखें वीडियो

बीकानेरAbhayindia.com सावन की तीज पर बधुवार को बीछवाल और जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने का नजारा बदला सा नजर आया। थाना परिसर में आमतौर पर परिवादी फरियाद लेकर पहुंचते हैं, तो पकड़े गए अपराधी थानों दिखाई देते हैं,

Preview YouTube video  तीज पर बालिकाओं ने किया थानों का भ्रमण, बीकानेर पुलिस की नई पहल

लेकिन बुधवार को व्यास कॉलोनी थाने और बीछवाल थाना परिसर में डाले गए झूलों में पर बालिकाओं और महिलाओं ने झूलों का लुत्फ उठाया। तो थाने में पुलिस की कार्य शैली को भी जाना। असल में आमजन को पुलिस से जोडऩे के उद्देश्य से इस बार जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने तीज पर नई पहल की है।

इस मौके पर बीछवाल और जेएनवी थानों में बालिकाओं और महिलाओं को भ्रमण कराया गया। इस दौरान थाना परिसरों में झूले डाले गए। गुब्बारों से सजावट की गई। थानों में पहुंची बालिकाओं ने देखा कि किस तरह से कार्य होता है। इस बीच पुलिस अधीक्षक भी दोनों थानों में पहुंची और कार्यक्रम का जायजा लिया।

बीछवाल थाने में थाना प्रभारी मनोज शर्मा और जेएनवी थाने मे प्रभारी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में अन्य स्टाफ ने बालिकाओं और महिलाओं को थानों की कार्य प्रणाली, व्यवस्थाओ से अवगत कराया।

बीकानेर : फीस वापसी की मांग को लेकर छात्रों का दूसरे दिन प्रदर्शन, जेएनवीयू के अध्यक्ष के नेतृत्व में जताया रोष

बीकानेर Abhayindia.com प्रमोट किए गए महाविद्यालय के विद्यार्थियों की फीस लौटाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो रहा है। छात्रों ने मंगलवार को उग्र प्रदर्शन के बाद बुधवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। अक्रोशित विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की इस दौरान पुलिस तैनात भी तैनात रही। कलेक्ट्रेट पहुंचे विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस भी सतर्क हो गई।छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेता रविन्द्र भाटी ने कहा कि कॉलेज खुले ही नहीं और ना ही परीक्षा हुई, विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया गया है, तो उनको फीस भी वापस लौटानी चाहिए।

विद्यार्थियों से कई तरह के शुल्क वसूल जा रहे हैं, ऐसा क्यों? इसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा जो जिम्मेवार लोग है, प्रशासन है वो उनके खिलाफ है, किसी एक व्यक्ति, पार्टी या सरकार के खिलाफ नहीं है। यह जो पैसा वसूला गया है, वो विद्यार्थियो का है, वो रिफंड किया जाना चाहिए, यह आर्थिक शोषण है, जो नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि छात्र हितों के लिए संघर्ष जारी है,छात्र एकजुट होकर अपने हक की आवाज उठाएंगे। यह एक क्रांति का आगाज है। यदि समय रहते छात्र हित में निर्णय नहीं हुआ तो जयपुर कूच करेंगे। सरकार ने यदि फीस माफी नहीं की तो आंदोलन प्रदेशभर में तेज किया जाएगा।

बीकानेर : संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां, पीबीएम में बनाए पीकू और नीकू आईसीयू

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। खासकर बच्चों को लेकर विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। पीबीएम में पीकू और मीकू आईसीयू वार्ड तैयार किए गए हैं। तीसरी लहर को लेकर जिला कलक्टर निमित मेहता ने बुधवार को पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल एवं विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों पर बनने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स, पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता एवं चिकित्सा संस्थानों में बच्चों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में स्वीकृत सभी ग्यारह और जिला अस्पताल का एक प्लांट शीघ्र प्रारम्भ हो जाए। इसके लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाए।

सभी प्लांट्स चालू होने के बाद पीबीएम में प्रतिदिन एक हजार से अधिक सिलेण्डर ऑक्सीजन जनरेट हो सकेगी। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में बच्चों के लिए की जा रही विशेष तैयारियों के बारे में जाना एवं बताया कि यहां पीकू और नीकू के पच्चीस-पच्चीस आईसीयू बैड एवं ऑक्सीजन युक्त सौ अतिरिक्त बैड तैयार किए गए हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से 100 नीकू एवं 25 पीकू बैड भी स्वीकृत किए गए हैं। इन्हें भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि खाजूवाला, नोखा, नापासर और देशनोक में एनआरएचएम के तहत बनने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के सिविल कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष कार्य शीघ्र करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि पीबीएम में 150 तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 600 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। पीएचसी एवं सीएचसी स्तर तक इनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यह कंसंट्रेटर चालू स्थिति में रहें।

मेहता ने कहा कि वर्तमान में जिन स्थानों पर कोरोना के एक-दो रोगी भी सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में प्रभावी कांटेक्ट ट्रेसिंग हो। आवश्यकता के अनुसार मिनी कंटेटमेंट जोन बनाए जाएं तथा इन क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त करें तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाएं। आमजन को मास्क लगाने तथा डिसटेंसिंग रखने के लिए प्रेरित किया जाए तथा ऐसा नहीं होने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र इंदौलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आचार्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिन्दर सिरोही, संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ. पी. चाहर सहित चिकित्सा अधिकारी एवं एरिया मजिस्ट्रेट मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular