




बीकानेर abhayindia.com कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियों की मांग उठने लगी है। बीकानेर में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से सर्किट हाउस में मुलाकात की।
इस दौरान किराडू ने प्रभारी मंत्री को अगवत कराया कि ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने सिटी डिस्पेंसरी नंबर 6 में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में सुधार के लिए डीएमएफटी फंड से 92 लाख रुपए स्वीकृत किए है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से इसके अनुमोदन की मांग की।
साथ ही उन्होंने संगठनात्मक नियुक्तियों के संबंध में भी चर्चा की एवं कहा कि बीकानेर में जमीन से जुड़े एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को तवज्जो दी जाए। उन्होंने इस निर्णय में ऊर्जा मन्त्री डॉ. कल्ला की राय को प्राथमिकता देने का आग्रह भी किया। इस दौरान मदन मेघवाल,अनिल कल्ला, जावेद परिहार, नन्दलाल जावा,पारस मारु,दुर्गा दास छंगाणी, सुनीता गौड़, उमा सुथार, अर्चना नांगल, सुमित कोचर,
धनपत चायल,रमेश अग्रवाल ऋषि व्यास, जीतेन्द्र रायसर,हर्षवर्धन जोशी,गिरधर जोशी, सुरेश व्यास,श्रावण व्यास, हेमू पुरोहित, घनश्याम शर्मा, विक्की चढ्ढा,देवानंद चांवरिया,मोहमद अली, शिवकांत व्यास, छैलु सिंह, राहुल व्यास, शिव व्यास, किशोर व्यास, गुड्डू बोहरा, केप्सा पुरोहित, गोपाल किराडू मुकेश रामावत मौजूद रहे।





