Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingरीट परीक्षा को लेकर अभ्‍यर्थियों में जबर्दस्‍त उत्‍साह, अब तक आए छह...

रीट परीक्षा को लेकर अभ्‍यर्थियों में जबर्दस्‍त उत्‍साह, अब तक आए छह लाख आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा रीट को लेकर अभ्‍यर्थियों में उत्‍साह देखा जा रहा है। अब तक करीब छह लाख अभ्‍यर्थी आवेदन पत्र जमा करा चुके हैं। आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी है।

आपको यह भी बता दें कि रीट का आयोजन इस बार 27 फरवरी को किया जाना प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार रीट आयोजित की जाएगी। इधर राज्य सरकार ने रीट शांतिपूर्ण हो सके, इसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। सरकार की कोशिश है कि रीट का आयोजन एक ही दिन में किया जाए।

राजस्थान में जिलों की संख्या पचास से घटाकर अब 41 कर दी गई है, ऐसे में परीक्षा केन्द्र भी इन 41 जिलों के आधार पर ही बनाए जाएंगे। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ही फॉर्म भर दिए थे, उन्हें अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular