




बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी नेता के.के. बोहरा का मंगलवार दोपहर निधन हो गया। वे पिछले चार दिनों से पीबीएम अस्पताल में भर्ती थे।
उनकी शवयात्रा उनके निवास स्थान जोशीवाड़ा से चौखूंटी श्मशान गई जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र अमित ने मुखाग्नि दी। शवयात्रा में कर्मचारी नेता, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित परिवार जन शामिल रहे। कर्मचारी नेता अविनाश व्यास, रामनाथ आचार्य, कमल नारायण आचार्य, मदन मोहन व्यास, राजेश व्यास, जुगल किशोर बिस्सा, श्याम बिस्सा, श्यामसुन्दर पुरोहित, देवीशंकर आचार्य, मनमोहन पुरोहित, अनिल, सुनिल, गिरिराज ने बोहरा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बोहरा कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सक्रिय रहे। उनके योगदान को कर्मचारी जगत कभी भुला नहीं सकता।





