Friday, May 16, 2025
Hometrendingजेडीए की तीन नई आवासीय योजनाओं में खासा उत्‍साह, जानें- जयपुर से...

जेडीए की तीन नई आवासीय योजनाओं में खासा उत्‍साह, जानें- जयपुर से कितनी दूरी पर हैं योजनाएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से हाल में लॉन्‍च की गई तीन नई आवासीय योजनाओं को लेकर आवेदकों में खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून है।

आपको बता दें कि नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 12 मई को तीन आवासीय योजनाएं गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार लॉन्‍च की थी। बताया जा रहा है कि इनमें से एक योजना की जयपुर से दूरी 40 किलोमीटर है और दो योजनाओं की दूरी करीब 25 से 33 किलोमीटर है। इसके बावजूद भी आवेदकों में उत्‍साह नजर आ रहा है।

जेडीए की गंगा विहार आवासीय योजना में कुल 233 भूखंड उपलब्ध है। जिनमें से 45 वर्ग मीटर तक के 131, 45 से 75 वर्ग मीटर के 36 और 120 से 220 वर्ग मीटर तक के 66 भूखंड है। यहां आरक्षित दर 14 हजार प्रति वर्ग मीटर है।यह योजना बस्सी में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.50 किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मंडी बस्सी के पीछे और और बस्सी रेलवे स्टेशन के पास है। यहां से जयपुर करीब 33 किलोमीटर दूर है।

इसी तरह यमुना विहार आवासीय विहार में कुल 232 भूखंड उपलब्ध है। जिनमें से 45 वर्ग मीटर तक के 43, 45 से 75 वर्ग मीटर तक के 66, 75 से 120 वर्गमीटर तक के 74, 120 से 220 वर्ग मीटर तक के 11 और 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों की संख्या 38 है। यह योजना चाकसू तहसील के काठावाला गांव में टोंक रोड के पास है और जयपुर एयरपोर्ट से करीब 39 किमी दूर है। यहां आरक्षित दर 15,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर है।

इसी तरह सरस्वती विहार आवासीय योजना में कुल 300 भूखंड उपलब्ध है जिनमें से 45 वर्ग मीटर तक के 83, 45 से 75 वर्ग मीटर तक के 73, 75 से 120 वर्गमीटर तक के 66, 120 से 220 वर्ग मीटर तक के 48 और 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों की संख्या 30 है। यहां आरक्षित दर 11,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। यह योजना दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूर है। इस योजना से जयपुर की कुल दूरी 25 किलोमीटर है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular