बीकानेर Abhayindia.com बारिश के मौसम को देखते हुए सूरसागर की समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग उठने लगी है।
बुधवार को जागरुक नागरिकों ने इस संदर्भ में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीशासी अभियंता से मुलाकात कर अपने सुझाव दिए।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल रवि पारिक व लक्ष्मण मोदी ने आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता डी.के.मितल को प्रथम चरण में बनाए गए नालों से अवगत कराया। साथ ही वर्तमान में नालों की स्थति को देखते हुए बारिश के पानी से सूरसागर को किस तरह से सुरक्षित रखा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा हुई।
इस दौरान विभाग की ओर से प्रोजेक्ट में बने सभी नालों की डाटा कॉपी प्रतिनिधि मंडल को उपलब्ध कराई गई। रवि पारीक ने अधिकारियों को बताया कि हर वर्ष सूरसागर व आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर जाता है।
इसका स्थायी समाधान नगर निगम,यूआईटी व जिला प्रशासन अब तक नहीं कर पाया है, अब जनता इसका निर्णय करने का प्रयास करेगी। जागरुक नागरिकों ने रोष जताया कि हर साल नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का भूगतान हो रहा है, इसका समाधान नहीं हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अब इस मामले को लेकर जिला कलक्टर और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी गुहार लगाई जाएगी, साथ ही सुझाव भी दिए जाएंगे।