बीकानेर abhayindia.com जब उपहार का उद्देश्य सर्वजन हिताय जगत् हिताय हो तो यह समाज में एक मिसाल बन जाती है। ऐसी ही मिसाल बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत शेरेरां के छोटे से गांव आसेरां के युवकों ने पेश की है। अवसर था मघाराम गोदारा व बद्रीराम सारस्वत के लङके राजेश गोदारा व सीताराम सारस्वत की शादी का।
इस अवसर पर गाँव के सक्रिय पर्यावरण मित्र सीताराम सियाग के नेतृत्व में रामेश्वर गोदारा सुभाष ज्याणी भोजेरा, रामनिवास स्वामी, जगदीश गोदारा, जेठाराम गोदारा, भैराराम, केवलाराम, प्रहलाद, डूँगर, मुकेश जाट, ईमरताराम गोदारा, मुरली गोदारा आदि युवाओं ने मिलकर शादी में आये सभी रिश्तेदारों व बारातियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सैकङों की तादाद में उपहार स्वरुप पौधे भेंट किए। पर्यावरण मित्र सीताराम सियाग ने बताया कि इस कार्य में राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के प्रोफेसर श्याम सुन्दर ज्याणी विशेष सहयोगी व प्रेरणा स्रोत रहे।
मंत्रीजी थे नाराज, इसलिए देर रात हुए 10 आईएएस अफसरों के तबादले
राजस्थान : बिट्कॉइन के गोरखधंधे का जाल फैलाकर ठगी करने वाले गिरोह का ऐसे हुआ पर्दाफाश…