Saturday, December 28, 2024
Hometrendingबीकानेर जेल से फरार इनामी बदमाश को दबोचा, नौ साल से साधु...

बीकानेर जेल से फरार इनामी बदमाश को दबोचा, नौ साल से साधु बनकर घूम रहा था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीछवाल थाना पुलिस ने केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से वर्ष 2015 से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश कुमार पुत्र सुभाष जाट मण्डावर में हत्या एवं कार लूट के मामले में सजायाफता है। आरोपी साधु के वेष में सज्जन नाथ बनकर फरारी काट रहा था। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर ओमप्रकाश के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवारी के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सदर बीकानेर विशाल जांगिड की अगुवाई में थानाधिकारी गोविन्द सिंह, राजेन्द्र गहलोत हैडकानि, सुरेश विश्नोई कानि, जुगल किशोर कानि की टीम ने सतनाली (हरियाणा) जिला भिवाणी में प्रभातनाथ आश्रम में अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सुभाष जाट उम्र 55 साल निवासी कादमा पुलिस थाना बाढडा जिला भिवानी हरियाणा, जो साधु सज्जननाथ बनकर फरारी काट रहा था को STF सतनाली हरियाणा का सहयोग लेकर धरदबोचा।

आरोपी राजेश कुमार पुत्र सुभाष जाति जाट उम्र 55 साल निवासी कादमा पुलिस थाना बाढडा जिला भिवानी हरियाणा ने वर्ष 2005 में कस्बा मण्डावर के पास माग गुर्जर की हत्या कर उसकी कार लुटकर ले गया जिस पर उसके विरुद्ध धारा 302, 397 भादस गिरफतार कर आरोप पत्र थाना किशनगढ़ बास जिला अलवर ने पेश किया था। एडीजे फास्ट ट्रेक नं.01 जयपुर से आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित होकर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में सजा काट रहा था। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से पैरोल पर वर्ष 2015 में रिहा हुआ जो पैरोल से फरार हो गया। पैरोल से वापिस नही आने पर जैल अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह बीकानेर पुलिस थाना बीछवाल में एफआईआर दर्ज कराई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular