Monday, January 27, 2025
Hometrendingसरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरियन एवं शारीरिक शिक्षकों के रिक्‍त पद जल्‍द भरेंगे

सरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरियन एवं शारीरिक शिक्षकों के रिक्‍त पद जल्‍द भरेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में 1 हजार 936 रिक्त पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित कर ली गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस भर्ती से महाविद्यालयों के अधिकांश रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरियन एवं शारीरिक शिक्षकों के 247-247 पदों पर भर्ती के लिये भी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। इन पदों को भी आगामी समय में भर दिया जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय, राजाखेड़ा में स्वीकृत पदों की जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में प्राचार्य का एक पद स्वीकृत है, जो भरा हुआ है। आचार्य के स्वीकृत 14 पदों में से 11 पद भरे हुए हैं, जिनमें से 3 पद नियमित तथा 8 पद विद्या सम्बल योजना के तहत भरे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में 1 हजार 936 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा से राजकीय महाविद्यालय, राजाखेड़ा में रिक्त आचार्य पदों को भर दिया जाएगा।

इससे पहले विधायक रोहित बौहरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि छात्र हितों की आवश्यकता के दृष्टिगत राजकीय महाविद्यालय, राजाखेड़ा में विज्ञान संकाय राजसेस सोसायटी के अन्तर्गत खोला गया है

उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में सत्र 2023-24 में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं गणित विषयों में विद्या संबंल योजना के अन्तर्गत 4 गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से अध्यापन कार्य करवाया गया तथा सत्र 2024-25 में गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से अध्यापन करवाये जाने के दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। नियमानुसार चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने पर रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular