Saturday, January 18, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में तबादलों की मियाद हो गई पूरी, पर “माननीयों” की उम्‍मीदें...

राजस्‍थान में तबादलों की मियाद हो गई पूरी, पर “माननीयों” की उम्‍मीदें रह गई अधूरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बीते एक पखवाडे तबादलों का जमकर दौर चला। अब तबादलों की मियाद हालांकि पूरी हो गई है लेकिन कई विधायकों और मंत्रियों के “अपनों” के तबादले नहीं हो पाए है। ऐसे में उनमें नाराजगी साफतौर पर देखी जा रही है। तबादलों की मियाद खत्‍म होने के आखिरी दौर में ताबडतोड तबादला सूचियां जारी हुई। इन सूचियों में जब विधायकों और मंत्रियों की ओर से सुझाए गए नाम नदारद मिले तो उन्‍होंने नाराजगी भी जतानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तबादला सूचियों में संशोधन के लिए इन माननीयों ने उच्‍च स्‍तर पर पत्र भी भेज दिए है। इस बीच, सुगबुगाहट है कि तबादलों की मियाद बढाने के लिए भी मुख्‍यमंत्री तक बात पहुंचाई जा रही है।

इधर, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि तबादलों में छूट की अवधि में तबादलों से वंचित कार्मिकों के लिए जरूरी हुआ तो फिर से प्रयास करेंगे। खर्रा का कहना था कि यह सीएम के स्तर का मामला है फिर भी किसी तरह की मांग सामने आएगी तो उनके संज्ञान में लाया जाएगा। नगर निकायों में वार्ड परिसीमन के बारे में उनका कहना है कि पहले बीस जनवरी तक सीमा विस्तार होगा और इसके बाद वार्डों का पुनर्सीमांकन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular