








बीकानेर Abhayindia.com भीखाराम चांदमल ग्रुप के निदेशक मदन लाल अग्रवाल का आज सुबह 10 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। ग्रुप के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि अग्रवाल के निधन पर बीकानेर उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जिसने भी अग्रवाल के आकस्मिक निधन का समाचार सुना सुनकर स्तब्ध रह गया।
उन्होंने बताया अग्रवाल की अंतिम यात्रा सोमवार को दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान बच्छावतों के मोहल्ले से रवाना होकर हांडी कुंड नत्थूसर गेट जाएगी। मदनलाल अग्रवाल के निधन पर बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल एवं सचिव गौरव माथुर ने गहरा दुख प्रकट करते हुए अग्रवाल के निधन को बीकानेर इंडस्ट्री जगत में अपूर्णीयक्षति बताया। वही बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर माथुर ने अग्रवाल के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मदनलाल अग्रवाल का इस तरह से अचानक चले जाना बेहद दुःखद हैं। मदन अग्रवाल बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। बीकानेर उद्योग जगत में उनकी कमी सदैव खलेगी।
श्रीकृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, युवती को पेट दर्द से मिली निजात
अच्छी खबर : बीकानेर में नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले ज्यादा, देखें आंकड़ें…
बीकानेर : दरगाह पर निर्माण को लेकर विवाद, निर्माण हटाने पर अड़ा एक पक्ष, पुलिस मौके पर, देखें वीडियो…





