Saturday, May 4, 2024
Hometrendingअनामिका जैन “अम्‍बर” की हास्‍य, ओज से परिपूर्ण कविताओं से गूंजेगा आकाश

अनामिका जैन “अम्‍बर” की हास्‍य, ओज से परिपूर्ण कविताओं से गूंजेगा आकाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मेरठ (उत्‍तरप्रदेश) की लोकप्रिय कवियित्री अनामिका जैन “अम्‍बर” की हास्‍य, ओज से परिपूर्ण कविताओं से आज बीकानेर का आकाश गूंजेगा। यूआईटी के पूर्व अध्‍यक्ष महावीर रांका की ओर से 13 मार्च को सायं छह बजे से रानीबाजार स्थित पार्क पैराडाइज में हास्‍य कवि सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कवि सम्‍मेलन में अनामिका जैन “अम्‍बर” काव्‍य पाठ करेंगी।

कार्यक्रम प्रभारी महावीर रांका ने बताया कि सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे तथा अध्‍यक्षता कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा करेंगे। सम्‍मेलन में विशिष्‍ट अतिथि विधायक जेठानंद व्‍यास, डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल, सिद्धीकुमारी, अंशुमान सिंह भाटी, ताराचंद सारस्‍वत, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्‍नोई, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, भाजपा शहर अध्‍यक्ष विजय आचार्य, भाजपा देहात अध्‍यक्ष जालम सिंह भाटी होंगे।

अनामिका जैन “अम्‍बर” का जीवन परिचय…

अनामिका जैन “अम्‍बर” महज 14 साल की उम्र में बाल कवि के रूप में मंचों पर अपनी पहचान बना ली। “अम्‍बर” की कविताओं में सौंदर्य, हास्य, ओज, करुणा, विरह, धर्म, संस्कार सब कुछ समाहित है। भारत और कई अन्य देशों में हजारों मंचों पर सफल काव्य पाठ करने के साथ-साथ उन्होंने बड़ी संख्या में कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ का संयोजन और संचालन भी किया।

आपको बता दें कि हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “शपथ ग्रहण समारोह” सहित देश के कई बड़े मंचों का संचालन किया है। अपने दो दशक के करियर में उन्होंने 500 से अधिक कवि सम्मेलनों की मेजबानी की और 2500 से अधिक कवि सम्मेलनों और कविता शो का हिस्सा रहीं। अम्बर, उत्तर प्रदेश में जन्मीं और पली-बढ़ीं। उन्होंने वनस्पति विज्ञान में पीएचडी की पढ़ाई की है। उनकी कविताओं का इस्तेमाल कई फिल्म निर्माताओं और धारावाहिकों ने भी किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular