कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा और ब्रुक इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिगेडियर जे.एस. धर्माधिरण ने आपसी समझौते के करार पर दस्तखत कर एक दूसरे के सुपुर्द करते हुए।
बीकानेर abhayindia.com अश्व प्रजाति और अश्व पालकों के कल्याण के लिए वेटरनरी विश्वविद्यालय में बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय ब्रुक इंडिया के साथ एक करार किया गया। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा और ब्रुक इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिगेडियर जे.एस. धर्माधिरण ने आपसी समझौते के करार पर दस्तखत कर एक दूसरे के सुपुर्द किए।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि राजुवास देश में पशुचिकित्सा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है। यहां पशुओं के उपचार, नस्ल सुधार और पशुपालकों के उन्नत प्रशिक्षण की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं। यह करार के होने से राजुवास देश भर की अश्व (घोड़ा) प्रजाति के संरक्षण, अनुसंधान और अश्व पालकों के ज्ञान व कौशल विकास कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा।
इससे वेटरनरी पशुचिकित्सा विद्यार्थियों में भी अश्व कल्याण के प्रति रूझान बढेगा। ब्रिगेडियर धर्माधिरण ने कहा कि ब्रुक इंडिया एक अन्तरराष्ट्रीय संस्था है जो गत 21 साल से पशुचिकित्सा विश्वविद्यालयों, राजकीय संस्थानों व शैक्षिक संस्थाओं के साथ मिलकर अश्व प्रजाति के पशुओं के प्रति जागरूकता, देखभाल व उपचार की कुशलता बढ़ाने का कार्य कर रही है।
संस्था की ओर से वर्तमान में अश्व पालकों को संगठित कर जागरूक करना, उनकी आय में वृद्धि, महिला समूहों को कल्याण योजनाओं से जोडऩे एवं सेवा प्रदाताओं की क्षमता में वृद्धि जैसे कार्य कर रही है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आर.के. धूडिय़ा, अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमंत दाधीच, और पी.एम.ई. निदेशक प्रो. अंजु चाहर उपस्थित रहे। बु्रक इंडिया के प्रमुख कार्यक्रम अधिकारी रतनेश राव, प्रमुख पशु स्वास्थ्य एवं कल्याण अधिकारी डॉ. निधीश भारद्वाज भी मौजूद रहे।