








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं प्रवेशिका और सैकंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा के नतीजे सोमवार 3 बजे जारी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. बी .डी .कल्ला शिक्षा संकुल जयपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम जारी करेंगे।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि दसवी की परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 6229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56 हजार 6215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं । बोर्ड के परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w.rajeduboard.rajasthan.gov. in पर उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि बोर्ड ने 12वीं वाणिज्य-विज्ञान का एक जून को तथा 12वीं कला का परिणाम 6 जून को जारी किया था।





