अजमेर abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 12वीं कला संकाय (आर्ट्स) का परिणाम बुधवार दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। यह घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट करके जारी की है। इस परिणाम के बाद बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी करने की कवायद जुट जाएगा।
आपको बता दें कि बोर्ड ने इस सत्र में 2 मार्च से सीनियर सैकंडरी परीक्षाएं शुरू की, जबकि 14 मार्च से सैकंडरी की परीक्षाएं शुरू की गई थी। गत 15 मई को विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे घोषित किए गए थे। अब बुधवार को आर्ट्स संकाय का परिणाम जारी किया जाएगा। प्रदेश भर से इस संकाय में 5 लाख 76 हजार 835परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कला संकाय में विज्ञान और वाणिज्य संकाय से ज्यादा परीक्षार्थी होने से इसका परिणाम आखिरी में घोषित किया जाता है।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा है कि कल शाम (बुधवार दोपहर) 3 बजे कला का परिणाम जारी किया जाएगा। विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके बाद बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर परिणाम जारी करने की तैयारियों का जायजा लिया है।
करणी औद्योगिक क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालातों में मौत, पुलिस ने …
बीकानेर में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी ये रिपोर्ट…