बीकानेर Abhayindia.com शाकद्वीपीय षोडश गौत्रीय सूर्य मंदिर निर्माण व विकास समिति की ओर से नवनिर्मित शिव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 10 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है।
सूर्य मंदिर मित्र मंडल के पदाधिकारियों के अनुसार, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले छह फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी क्रम में 7 से 10 फरवरी तक यज्ञ का आयोजन होगा। 9 फरवरी को नगर परिक्रमा तथा 10 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत प्रताप पुरी महाराज, मामराज भादू होंगे। विशेष अतिथि गोकुलदास जोशी, डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. पीके सैनी, दाऊलाल किराडू, लालजी किराडू, गोपालदास मत्तड, रामसिंह पडिहार, करण प्रताप सिंह सिसोदिया होंगे।