








बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बीकानेर के नेताओं के मेल–मुलाकात का दौर जारी है। पिछले दिनों ने राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने सीएम गहलोत से मुलाकात की थी। वहीं, आज बीकानेर नगर निगम के पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने जयपुर में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर व साफा पहनाकर राजस्थान के ऐतिहासिक बजट की बधाई दी।
पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा इस बजट में किसान, कर्मचारी, छात्र, मजदूर, गरीब व हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह ऐसा बजट है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। यह बजट आगामी 2023 के चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा। हाजी मकसूद अहमद ने राजस्थान जन अभाव अभियोग के अध्यक्ष पुखराज पाराशर को भी गुलदस्ता भेंट कर व साफा पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि बीकानेर में नगर विकास न्यास (यूआईटी) के अध्यक्ष पद की नियुक्ति इसी माह होनी है। लिहाजा बीकानेर के कई नेता जयपुर में डेरा जमा रहे हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत से मिले आरिफ, शानदार बजट के लिए जताया आभार
राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!





