Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेररोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की नई कार्यकारिणी गठित आचार्य, माहेश्वरी व कुमावत...

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की नई कार्यकारिणी गठित आचार्य, माहेश्वरी व कुमावत होंगें….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के सफल संचालन के लिये वर्ष 2020 – 21 हेतु क्लब अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
क्लब के पब्लिक रिलेशन निदेशक रोटेरियन प्रेमरतन जोशी ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित साधारण सभा मे क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य को  क्लब ट्रेनर, नवरतन रंगा को  उपाध्यक्ष, कैलाश कुमावत को सचिव, इंजी मनोज कुड़ी को सह सचिव, अरविन्द व्यास को कोषाध्यक्ष,  आगामी अध्यक्ष राजेश बावेजा को क्लब की पत्रिका के संपादक, शकील अहमद सिद्दिकी को सार्जेंट एट आम्र्स तथा पूर्व अध्यक्ष एड पुनीत हर्ष को चैयरमेन बनाया गया है।
पीआर निदेशक जोशी ने बताया कि क्लब के छः निदेशक मंडल मे डाॅ अनंत शर्मा, प्रेमरतन जोशी, रोटे पंकज पारीक, एड रोहित खन्ना, आनन्द गांधी, सुरेश पारीक की नियुक्ति की गई है व विभिन्न सेवा प्रकल्पों के संचालन हेतु प्रमुख के पद पर सुधीर भार्गव, गोपाल अग्रवाल, शिवेन्द्र दाधिच, अनीश अहमद, मनोज सोलंकि, ऋषि धामू, अमित व्यास, लक्ष्मीनारायण सुथार व मनमोहन सिंह का चयन किया गया है।
इस वर्ष क्लब की ओर से रोटरी प्रांत 3053 की कार्यकारिणी मे रुपिन कल्याणी सह-प्रांतपाल के पद पर कार्यरत रहेंगें।
गौरतलब है कि नव अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी 1 जुलाई 2020 से अपनी कार्यकारिणी के साथ कार्यभार ग्रहण करेंगें जो 30 जून 2021 तक संचालित रहेगी। क्लब मे वर्तमान मे 87 सदस्य है और क्लब पुरे वर्ष समाज सेवा के विभिन्न विषयों पर सतत रूप से कार्यरत रहता है तथा शहर के विभिन्न आयोजनों मे प्रत्यक्ष भागीदारि निभाता आ रहा है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular