








जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने मंच से जनता को सीधा धमकाते हुए पुलिस से उठवाने की धमकी दे डाली। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। नागर ने लोगों को धमकाते हुए कहा- यहां से किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है। अगर किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी, बाद में मुझे मत कहना।
बाबूलाल नागर दूदू की जिस सभा में जनता को धमका रहे थे वह मुख्यमंत्री की सभा थी। मुख्यमंत्री के आने से कुछ देर पहले ही नागर जनता को धमका रहे थे। दूदू में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ कई विकास के कामों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।





