Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा में आज भी गूंजा रीट का मामला, धारीवाल-कल्‍ला ने विपक्ष...

राजस्‍थान विधानसभा में आज भी गूंजा रीट का मामला, धारीवाल-कल्‍ला ने विपक्ष के हमलों पर ये जवाब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा में रीट पेपर लीक मामले को लेकर घमासान आज भी जारी रहा। करीब दो घंटे की बहस के बाद भाजपा विधायकों ने ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के जवाब के बाद वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में भाजपा विधायकों ने आज दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। शांति धारीवाल ने सीबीआई जांच की मांग ठुकराते हुए जब निंबाराम के बहाने आरएसएस पर आरोप लगाए तो भाजपा विधायकों ने आपत्ति की। धारीवाल के जवाब के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ससंदीय कार्यमंत्री मिसलीड कर रहे हैं। बाद में नाराज भाजपा विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।

रीट पर बहस के दौरान धारीवाल ने कहा कि भाजपा राज में आरएसएस और बीजेपी के अनुशांगिक संगठनों के रिटायर्ड लोगों को डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लगाया जाता था। प्राइवेट कॉलेज में काम करने वाले डॉ. एसएन नाथवत को रीट परीक्षा में जिला कॉर्डिनेटर बनाया था। पाराशर जैसे व्यक्ति को हमने कोऑर्डिनेटर लगा दिया, जिसकी वजह से हमें नीचे देखना पड़ रहा है। एक व्यक्ति की वजह से पूरे संगठन को बदनाम नहीं कर सकते। क्याक्या काम नहीं किए हैं राजीव गांधी स्टडी सर्कल ने, कई सेमीनार और अन्य आयोजन किए हैं। एक व्यक्ति की वजह से आप पूरे संगठन को बदनाम करो तो आपका आरएसएस तो बदनाम हो चुका।

इससे पहले रीट पर कई दिनों से चला आ रहा गतिरोध दूर होता दिखा। हंगामे के लिए जिम्मेदार चार बीजेपी विधायकों का निलंबन रद्द हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गतिरोध तोड़ने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष ने पहले निलंबित चार विधायकों को सदन में बुलाने और उनका निलंबन रद्द करने की शर्त रखी। इसके बाद ससंदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने चारों विधायकों की निलंबन वापसी की घोषणा की। ​चारों विधायकों की निलंबन वापसी की घोषणा के बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल स्थगित करके सदन में रीट पर चर्चा शुरू हुई।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि किस कोचिंग से कितने बच्चे पास हुए, उसका मिलान करना जरूरी है। आप अगर ईमानदारी से पिछली भर्तियों की जांच करोगे तो 25 से 30 फीसदी ऐसे मिलेंगे, जिन्होंने गलत तरीके अपनाकर या नकल करके नौकरी पाई है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के जरिए पूरा बंटाधार हुआ। 2012 में टेट हुई, तब आज के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग बेार्ड के अध्यक्ष थे। उस समय नरेंद्र तंवर जो गर्ग का खास था, उसके घर छापा पड़ा तो 50 करोड़ की एफडी मिली थी। एक जीके माथुर भी पकड़े गए थे। ये सारे लोग गर्ग के खास थे।​उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पहले के शिक्षा मंत्री डोटासरा कहा करते थे कि ​रीट परीक्षा का नाम गिनीज बुक में दर्ज होगा। गिनीज बुक में होगा, रीट में जितनी चांदी कूटी गई है, उसका नाम जरूर गिनीज बुक में दर्ज होगा। जिन परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्ट किया, वे सफेद कैसे हो गए। 2011 में ब्लैक लिस्टेड कोलकाता की प्रिंटिंग प्रेस को क्यों पेपर छापने का काम दिया गया?

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि नकल गैंग पुरानी समस्या रही है। हम अब नकल रोकने और गैंग रोकने के लिए हम कड़ा कानून बना रहे हैं। हमने वीके व्यास की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है, यह कमेटी 45 दिन में रिपोर्ट देगी। हम ऐसा कानून लाएंगे, जिसमें नकल करने वाले बचेंगे नहीं। आपको बता दें कि आज और कल राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बहस होगी। कल शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे। गहलोत अपने जवाब में रीट को लेकर भाजपा के उठाए मुद्दे का भी जवाब देंगे।

दावेदारों के नामों की लंबी फेहरिस्‍त में फंस गया बीकानेर यूआईटी के अध्‍यक्ष की नियुक्ति का पेच, दिग्‍गजों में चल रही वर्चस्‍व की लड़ाई

रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…

डॉ. किरोड़ी मीणा ने कहा- रीट में हुए भ्रष्टाचार से बेरोजगारों के पैसे डूब गए, मैं करूंगा दिलवाने की कोशिश

बीकानेर : कवियों की नजर में पुष्करणा सावा, देखें वीडियो…

बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…

सांसद मीणा का आरोप- रीट में करोड़ों का घोटाला, अब तक मछलियां पकड़ी, मगरमच्‍छ बाकी…

रामेश्‍वर डूडी ने दिखाई ताकत, अब मंत्री डॉ. कल्‍ला की बारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular