Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्व रिकॉर्ड व नक्शा गायब होने का मामला विधानसभा में गूंजा, पुलिस...

राजस्व रिकॉर्ड व नक्शा गायब होने का मामला विधानसभा में गूंजा, पुलिस जांच भी शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांव रिडमलसर पुरोहितान व नैनों का बास का राजस्व रिकॉर्ड भू नक्शा लंबे समय से गायब होने का मामला विधानसभा में उठाया। विधायक सुमित गोदारा ने इसके साथ ही रिकॉर्ड गायब करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर भी प्रश्न किया। वहींं, गोदारा ने पूछा कि क्या सरकार उक्त राजस्व क्षेत्र का राजस्व रिकॉर्ड में भू नक्शा पुनः तैयार करवाने का विचार रखती है? जिस पर राजस्व मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि ग्राम रिड़मलसर पुरोहितान का मूल राजस्व नक्शा भी उपयोग की स्थिति में नहीं है तथा ग्राम नैनो का बास का मूल राजस्व नक्शा व रिकॉर्ड लगभग 15 वर्षों से गायब है। रिकॉर्ड गायब करने वालों के खिलाफ अभी हाल ही में एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसका अनुसंधान जारी है।

राजस्व मंत्री ने बताया कि ग्राम रिडमलसर पुरोहितान तथा ग्राम नैनों का बास की राजस्व जमाबंदी रिकॉर्ड संवत 2074 से 2077 संधारित है। उक्त दोनों ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य डीआईएलआरएमपी योजना के अंतर्गत अधिसूचित जिसका सर्वेक्षण कार्य कुछ समय में पूर्ण होने की संभावना है। विधायक सुमित गोदारा ने सदन में कहा कि क्या कारण रहा कि रिकॉर्ड 15 वर्ष से गायब है और मुकदमा तब होता है जब विधानसभा में मेरे द्वारा प्रश्न लगाया जाता है।

विधायक गोदारा ने कहा कि बीकानेर शहर के अंदर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में ये दोनों गांव आते हैं, जिनमें अरबों रुपए की भूमि है जिनमें 90B भी बिना कागज के करवाई गई। विधायक गोदारा ने उच्चाधिकारियों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की मांग सदन में रखी। विधायक सुमित गोदारा ने सदन में कहा कि 1983 में भू राजस्व रिकॉर्ड तैयार किया गया था जो काफी हद तक सही है उसको आपने लागू नहीं किया, उसको लागू किया जाए तो काफी हद तक इस समस्या का समाधान हो सकता है। जिस पर मंत्री ने सदन को अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस तरह के गंभीर मामले कभी-कभी सदन के सामने आते हैं। जब 90B करने के लिए आवेदन किए जाते हैं और उसमें नक्शा दिया जाता है, जबकि नक्शा गायब पाया जाता है तो इस तरह का यह गंभीर मामला है। जिसके पीछे एक संगठित गिरोह है और महाजन फील्ड फायरिंग की जमीनों की बंदरबांट भी इसी तरह हुई थी। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि लूणकरणसर में एक तरह से जमीनों की लूट है जिसमें भू-माफिया व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से खुली लूट मचा रखी है जिसको सरकार गंभीरता से लें और कार्रवाई करें। इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्व मंत्री को कहा कि उपनिवेशवन व राजस्व विभाग के बीच सामंजस्य नहीं होने की वजह से यह गड़बड़ी की जाती है, इसलिए इस प्रकरण को गंभीरता से लेवे तथा इस मामले की शीघ्र समाधान का प्रयास करें व तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular