बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दिनदहाड़े हुई 1.75 करोड़ रूपये की डकैती करवाने के षडयंत्र में शामिल आरोपी राजाराम विश्नोई पुत्र शंकरलाल जाति विश्नोई निवासी बन्धाला पुलिस थाना पांचू हाल बाबा छोटुनाथ नगर नोखा पुलिस थाना नोखा को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार, आठ सितम्बर को सुबह 9 बजे कोरियर कम्पनी के माध्यम से अहमदाबाद से आने वाले सोने चांदी के जेवरात लेकर आने वाले तोलाराम पुत्र हीराराम जाति प्रजापत निवासी गुढा जिला सिरोही ने सूचना दी कि मिलन ट्रेवल्स ऑफिस के पास सुबह वक्त 9.00 एएम के आस पास अहमदाबाद से मिलन ट्रेवल्स बीकानेर से सोने चांदी के कुरियर का सामान लेकर पहुंचा जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड थी। मैं अपने सहकर्मियों के साथ कुरियर का सामान सोने चांदी लेकर वेगनार कार से मिलन ट्रेवल्स कार्यालय से कुरियर आफिस के लिए रवाना हुआ। थोडी दूर चलने के बाद एक बोलेरो केम्पर बिना नम्बरी सफेद केम्पर गाडी हमारी गाडी के आगे लगाकर पिस्तोल दिखाकर गाडी में तोड़फोड़ कर हमारे से कुरियर के बैग जो सोने चांदी से भरे हुए थे को लूटकर ले गये।
इस वारदात की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियो को घटना से अवगत करवाकर जिस पर समस्त बीकानेर जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। बीकानेर जिले समस्त थानाधिकारी को उक्त बोलेरो केम्पर गाडी दस्तयाब कर आरोपियों को राउण्ड अप करने के निर्देश दिए गए। जिस पर तत्वरित कार्यवाही कर आरोपीगण तोलाराम, सतीश मोची, इरफान उर्फ मोडिया, वसीम अकरम व रवि मोदी को बापर्दा गिरफ्तार कर आरोपीगणो से प्रकरण का समस्त माल मशरूका सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद किया गया।
प्रकरण में अनुसंधान के दौरान आरोपी रवि मोदी ने उक्त वारदात के सम्बन्ध में बताया कि मिलन ट्रेवल्स की बस से आने वाले सोने चांदी के जेवरात व अन्य किमती सामान की सुचना मुझे राजाराम विश्नोई ने दी थी क्योंकि राजाराम विश्नोई पूर्व में मिलन ट्रेवल्स की बसों में बीकानेर से अहमदाबाद के लिए ड्राईवरी की है। इस कारण उसको अहमदाबाद से कोरियर कम्पनी के माध्यम से आने वाले मंहगे कीमती सोने चादी के जेवरातों की जानकारी थी। रवि मोदी ने बताया कि राजाराम से मेरी जो भी माल मिले उसमें से पचास प्रतिशत हिस्से में सौदा तय हुआ था। मैंने राजाराम के कहने पर मिलन ट्रेवल्स की बस जो अहमदाबाद से बीकानेर आती जाती है की रैकी की थी व घटना का अंजाम दिया था। इस पर राजाराम से अनुसंधान किया जाना आवश्यक होने से व वक्त घटना से ही राजाराम का रूहपोश हो जाने से पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आई. पी. एस. के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार आई. पी. एस. व शालिनी बजाज आर.पी.एस. के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिह पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना हाजा से टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा प्रकरण में अनुसंधान से आरोपी राजाराम का घटना के डयंत्र में शरीक होना पाया जाने पर व वक्त घटना से ही आरोपी राजाराम के फरार होने के कारण प्रकरण की घटना का मुख्य साजिशकर्ता राजाराम विश्नोई पुत्र शकरलाल जाति विश्नोई निवासी बन्धाला पुलिस थाना पांचू हाल बाबा छोटुनाथ नगर नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर की राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उतराखण्ड आदि स्थानों पर अथक प्रयास एवं मेहनत व तकनीकी सहायता से तलाश कर राजाराम को डिटेन किया जाकर बाद अनुसंधान आरोपी को उक्त घटना का साजिशकर्ता होने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजाराम के विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना कोटगेट पर लूट के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्व है। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में व अन्य घटनाओं के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम…
01. लक्ष्मणसिह राठौड पुनि थानाधिकारी सदर
02. सुरेन्द्र कुमार हैड कानि 196 पुलिस थाना सदर बीकानेर
03. सीमान्त कानि 1396 पुलिस थाना सदर बीकानेर
04. ईमीचन्द कानि 1728 पुलिस थाना सदर बीकानेर
05. लाखाराम कानि 1000 पुलिस थाना सदर बीकानेर
06. मुकेश कुमार कानि 704 पुलिस थाना सदर बीकानेर