








बीकानेर abhayindia.com वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय उपमंत्री व पूर्व राज्यपाल मोहम्मद उस्मान आरिफ की 25वीं पुण्यतिथि पर काँग्रेसजनो ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया।
ऊर्जा व जल संसाधन मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मरहूम आरिफ साहब को खिराजे अकीदत पेश करते हुए काँग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित व निष्ठावान व्यक्तित्व बताया। डॉ कल्ला ने कहा कि उन्होंने विभिन्न पदों पर रह कर पूरे देश में अलग पहचान बनाई जिसपर बीकानेर को सदैव गर्व रहेगा। केंद्रीय मंत्री व सांसद के रूप मे बीकानेर की आवाज दिल्ली तक पहुचाई। डॉ कल्ला ने आरीफ को बेहतरीन शायर बताते हुए उनकी उर्दू शायरी की प्रशंसा की।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात काँग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि स्वर्गीय आरिफ साहब संगठन के वफादार सिपाही थे। वह पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने हेतु सदैव प्रयासरत रहे। इतना ही नही साहित्य और शायरी के माध्यम से बीकानेर का नाम रोशन किया।
लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि आरिफ साहब इतने बड़े पदो पर रहने के बावजूद अहंकार को हावी नही होने दिया व पार्टी मजबूत करने का कार्य करते रहे।
पीसीसी के निवर्तमान सचिव जिया उर रहमान आरिफ व राजकुमार किराडू ने कहा कि मरहूम आरिफ की कर्मठता और पार्टी के प्रति वफादारी के चलते वे प्रदेश से राष्ट्रीय राजनीति के सितारे बने और भारत के सबसे बड़े राज्य के राज्यपाल जैसी महत्वपूर्ण भूमिका भी उन्होंने पूर्ण ईमानदारी से निभाई। उनका जीवन सदा सादा जीवन उच्च विचार की लोकोक्ति के जैसा रहा।





