Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरलॉटरी में निकली शराब की दुकान तो मौके पर ही बंटने लगी...

लॉटरी में निकली शराब की दुकान तो मौके पर ही बंटने लगी मिठाईयां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शराब पीना भले ही सेहत के लिए हानिकारक हो, लेकिन इसकी दुकानों के लिये गुरूवार को पॉलीटेक्निक मैदान में निकाली गई लॉटरी के दौरान जबरदस्त उत्सुकता का माहौल रहा। पुख्ता बंदोबश्त के बीच पारदर्शी प्रक्रिया के तहत निकाली गई शराब दुकानों की लॉटरी में करीब तीन-चार हजार लोग पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचे थे।

यहां जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा और आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ की मौजूदगी में खुले पंडाल में लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में जिनके नामी पर्ची खुली उनके चेहरों पर खुशी की लहर छा गई। खुशी का इजहार करने के लिये कई जनों ने तो मौके पर ही मिठाईयां बांटनी शुरू कर दी, जबकि लॉटरी में नाम पर्ची नहीं खुलने से निराश हुए आवेदक चुपचाप निकल लिये।

राजस्थान : सियासी खतरे को भांपकर बढाई सत्तारूढ विधायकों की निगरानी!

जानकारी में रहे कि जिले में अंग्रेजी शराब की 39 दुकानों के लिये 4508 तथा देशी शराब के १५६ समूहों के लिये पांच हजार पांच सौ आवेदन आये थे। जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी रखी गई थी। इसमें पुलिस प्रशासन का खासा सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि बीकानेर में अंग्रेजी शराब की 31 तथा नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में चार-चार दुकानों की लॉटरी निकाली गई थी। वहीं देशी शराब के 156 समूह की लॉटरी में सफल आवेदनकर्ताओं को आवंटित किया गया।

राजस्‍थान : कांग्रेस विधायक बोले- यहां खुद को राजा समझ रहे हैं मंत्री…

उन्होंने बताया कि सफल आवेदनकर्ताओं को नियमानुसार इसकी राशि जमा करवानी होगी। जानकारी में रहे कि आबकारी विभाग ने पहले 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा तय की गई। इसके बाद 5 मार्च और फिर 7 मार्च को ऑनलाइन आवेदन की सीमा बढ़ाई गई। 27 फरवरी को करीब 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। सात दिन की समय सीमा बढ़ाने पर विभाग को दो हजार आवेदन अधिक मिले।

“संकटमोचक” की निगरानी में एमपी के विधायकों का जयपुर में शाही ठाठ-बाट

मेले जैसा रहा माहौल : दोपहर 11 बजे शुरू हुई लॉटरी प्रक्रिया शाम देर शाम चली, लॉटरी का परिणाम जानने के लिए जिलेभर के आवेदक और उनके परिचित दिनभर जुटे रहे। मुख्य रोड पर वाहनों की रेलमपेल रही। वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में मेले जैसा माहौल रहा। लोगों को लॉटरी की पर्ची और नंबर देखने में परेशानी नहीं हो इसके लिए चार एलईडी भी लगवाई गई। बताया जाता है कि कमाईदार शराब की दुकानें हासिल करने के लिये बीकानेर के नामी शराब कारोबारियों ने पचास-पचास फार्म भर रखे थे। आवेदक शाम को अंतिम दुकान की लॉटरी निकलने तक जमे रहे। लॉटरी के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।

राजस्‍थान : बीकानेर सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बादलों का साया, अब 6.30 बजे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular