Wednesday, September 18, 2024
Hometrendingशिक्षा विभाग में डीपीसी का मुद्दा गर्माया, 30 सितम्‍बर से पहले करने...

शिक्षा विभाग में डीपीसी का मुद्दा गर्माया, 30 सितम्‍बर से पहले करने के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने कार्मिक विभाग के परिपत्र की पालना में मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी की नियमित डीपीसी 2024-25 आगामी 30 सितम्‍बर से पहले आयोजित कर पदस्थापन काउंसलिंग के माध्यम से करने की मांग की है।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने इस संबंध में ईमेल से शिक्षा मंत्री, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उपनिदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर एवं समस्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन भेजकर पुरजोर मांग की है कि कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 26.07.2022 के प्रावधानों के अनुसार निदेशालय स्तर पर संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तथा मण्डल स्तर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक इसी प्रकार जिला स्तर पर सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक पदों की नियमित डीपीसी 2024-25 का आयोजन 30 सितम्बर 2024 से पूर्व आयोजित की जाए।

आचार्य ने बताया कि कार्मिक विभाग के परिपत्र की प्रति भेजकर ज्ञापन में यह भी स्पष्ट उल्लेखित कर दिया गया है कि शासन एवं शिक्षा प्रशासन के द्वारा उक्त मांग को संज्ञान में लेते हुए डीपीसी 30 सितम्बर 2024 से पूर्व कर पदस्थापन काउंसलिंग के माध्यम से किये जाने की कार्यवाही सम्पन्न की जाएगी ताकि मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हो रहे आर्थिक नुकसान से निजात मिल सके एवं विभाग में पदौन्नत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा प्राप्त होने से विभाग का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित हो सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular