बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने प्रदेश में कार्यरत मंत्रालयिक सेवा संवर्ग के कनिष्ठ सहायकों के ग्रेड पै में वृद्धि करने की मांग उठाई है।
संगठन के संभागध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने इस संबंध में एक ज्ञापन ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला को भेजा है। इसके जरिए बताया है कि कनिष्ट सहायकों को अल्प वेतन (ग्रेड पै-2400) पर कार्य करना पड़ रहा है। मंत्रालयिक सेवा संवर्ग के कार्मिकों को बीते लंबे समय से अल्प वेतन से ही संतोष करना पड़ रहा है।
संगठन ने इससे पूर्व में कई बार इनकी आवाज उठाई थी, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। आचार्य ने सरकार से मांग की है कि स्टेट पैरेटी के आधार पर इन कार्मिकों का वेतन बढ़ाकर ग्रेड पै-3600 किया जाना चाहिए।