Saturday, April 26, 2025
Hometrendingबीकानेर : श्रमिकों को जारी करेंगे ट्रांजिट पास, उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक...

बीकानेर : श्रमिकों को जारी करेंगे ट्रांजिट पास, उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ने नियमों से कराया अवगत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिला उद्योग संघ में राजस्थान सरकार गृह (ग्रुप-7) विभाग के आदेश से जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने मंजू नैण गोदारा ने आज व्यापरियों को अवगत कराया।

जिला उद्योग संघ के कार्यालय में नैण ने कहा विभिन्न पदाधिकारियों एवं जिले के सभी उद्यमियों के साथ महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन में दिए गए श्रमिकों के आवागमन के संबंध में व श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने के लिए ऑनलाईन वेब पोर्टल के बारे में अवगत कराया। चर्चा में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हरिमोहन मूंधड़ा, विनोद गोयल, सी.ए. महेन्द्र चूरा, एन.डी.व्यास, राजीव शर्मा आदि उद्यमी शामिल हुए।

इसके बाद बीकानेर जिला उद्योग संघ में महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने ऑनलाईन जूम मीटिंग एप से बीकानेर जिले के विभिन्न औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि एवं उद्यमियों को ऑनलाईन वेबपोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी, इसके जरिए बताया कि प्रत्येक उद्योग,निर्माण इकाई की ओर से अपने कार्मिक,श्रमिकों को ट्रंाजिट पास उपलब्ध करवाना होगा जो कि उद्योग में कार्य करने के समय प्रारंभ होने के 01 घंटे पहले एवं शिफ्ट खत्म होने के 01 घंटे बाद तक वैद्य होगा।

उक्त पास की व्यस्था 12 मई से चालू होगी। उक्त पास की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें प्रथम चरण में इकाई द्वारा ऑन लाईन एक बार ही पंजीकरण करना होगा, द्वितीय चरण में वाहन का विवरण तथा तृतीय चरण में अन्य कार्मिक का विवरण भरना होगा, इसके बाद एक पावती एवं आईडी जनरेट होगा।ऑनलाईन मीटिंग में बीकानेर जिला उद्योग संघ,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीछवाल उद्योग संघ, करणी इंडस्ट्रीज एसोशिएसन, खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ, नोखा उद्योग संघ, नापासर उद्योग संघ, रानीबाजार उद्योग संघ के उद्यमियों ने हिस्सा लिया। महाप्रबंधक ने समस्त औद्योगिक संघों से उनके सदस्यों को ट्रांसिट पास के संबंध में अवगत कराया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular