




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पांचू थानातर्गत सारूण्डा गांव के राजकीय स्कूल में अध्यापक दीपाराम नाई पर हमला करने के मामले नामजद चारों आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि स्कूल अध्यापक दीपाराम नाई ने शनिवार की दोपहर हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्कूल प्रांगण की कृषि वाटिका में बदमाशी कर रहे कुछ बच्चों को डांट लगाकर भगा दिया तो इससे नाराज होकर गुलाबाराम नट, नैनाराम, श्यामाराम, माणकराम तथा चार पांच अन्य जनों ने स्कूल में घुस कर मेरे ऊपर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक हमलेबाजी में चोटिल दीपाराम को इलाज के लिये नोखा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। पांचू थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि वारदात में नामजद चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया है।
पीबीएम के रेजिडेंटों ने दो घंटे किया कार्य बहिष्कार
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट चिकित्सकों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट, झूठा मामला दर्ज करने तथा दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं करने के विरोध में बीकानेर के रेजीडेंट चिकित्सकों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. विजय पूनिया ने ज्ञापन में बताया कि उदयपुर के रेजीडेंट चिकित्सक आंदोलन कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में बीकानेर के रेजीडेंट चिकित्सकों ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए दो घंटे कार्य बहिष्कार किया है,जबकि पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल ने कहा कि अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोई कार्य बहिष्कार नहीं किया, लेकिन चिकित्सीय व्यवस्थाए सुचारू रही। वहीं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा दो घंटे किये गये कार्य बहिष्कार को देखते हुए सीनियर चिकित्सकों ने व्यवस्थाएं संभाली और दो घंटे बाद रेजिडेंटों के काम पर लौट आने से तमाम व्यवस्थाएं सुचारू हो गई।
|





