







बीकानेर Abhayindia.com माघ महीने की फाल्गुनी बयार शुरू होते ही होली की धमाल शुरू हो गई है। शहर के ख्यातनाम राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित ने इस बार राजस्थानी गीतों के लोकप्रिय चैनल वीणा म्यूजिक के लिए एक साथ सात गीत लिखकर बीकानेरी होली को सतरंगी बनाने का प्रयास किया है।
राजपुरोहित के इन सतरंगी गीतों का आडियो वर्जन तो जारी भी किया जा चुका है, लेकिन पहला वीडियो गीत ‘पचरंगो फागणियो’ अभी जारी हुआ है। शंकरसिंह राजपुरोहित के गीतों को अब तक राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, श्रद्धा जगताप, रुकसाना मिरासी, अनुप्रिया लखावत, मुकुल सोनी एवं ट्विंकल वैष्णव अपने स्वर दे चुकी है। जबकि दीपक माथुर, बिरजकुमार मोहन्तो, अरविंदरसिंह एवं समीर सेन ने संगीतबद्ध किया है। नीचे दिए गए गीत के लिंक पर जाकर आप भी इन गीतों का लुत्फ उठा सकते हैं।





