Wednesday, November 20, 2024
Hometrendingगोधरा कांड पर आ‍धारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ राजस्‍थान में टैक्स फ्री

गोधरा कांड पर आ‍धारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ राजस्‍थान में टैक्स फ्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्‍थान में टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई है। मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज इस आशय की घोषणा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।’

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री की घोषणा की थी। यह फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में सच्ची घटना (गोधरा कांड) पर आधारित है। बताया जा रहा है कि 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में जो घटित हुआ उसे फिल्म के माध्यम से न केवल इतिहास बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular