बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। खासतौर से चोरों ने बंद मकानों को अपने निशाने पर ले रखा है। बीते दो दिनों में चोरों ने ऐसी दो वारदातों को अंजाम दे दिया है। ये दोनों वारदातें मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी शिव कुमार उपाध्याय अपने परिवार सहित 28 मई को बीकानेर से बाहर घूमने निकल गए। पीछे से 29 मई की रात को अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड कर प्रवेश कर लिया। वारदात में क्या-क्या सामान चोरी हुआ है इसका पता मकान मालिक के वापस लौटने पर चल सकेगा। इसी तरह कॉलोनी में ही रमेश व्यास के घर 28 मई को चोरी की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि यह परिवार भी एक दिन पहले ही बीकानेर से बाहर गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी हालांकि मौके का मुआयना किया है लेकिन चोरों के बारे में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।