Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरयुवाओं के लिए अनुकरणीय है स्व. माधावत का जीवन : शास्त्री

युवाओं के लिए अनुकरणीय है स्व. माधावत का जीवन : शास्त्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण ट्रस्ट, जोधपुर के अध्यक्ष एवं समाजसेवी नैनुराम माधावत के निधन पर बुधवार को यहां गोगागेट बाहर स्थित ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मन्दिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित सभा में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा ने स्व. माधावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वर्ष 1971 से सक्रिय समाज सेवा में आए नेनुरामजी ने समाज की उन्नति के अनेकों प्रयास किए। उन्होंने समाज के गौरवशाली इतिहास की खोज की। ट्रस्ट की स्थापना कर समाज में प्रथम सामूहिक विवाह का सफल आयोजन कर समाज में दहेज प्रथा का विरोध शुरू करवाया। उनका जीवन समाज के युवाओं के लिए अनुकरणीय है।

श्रद्धांजलि सभा में महासभा के महामंत्री मनीष स्वामी, नितेश भरुटिया, वेदप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ऋग्वेदी, सुरेश स्वामी, गोपीकिशन सुवटा, विकास सुवटा, रविन्द्र शर्मा, यज्ञप्रसाद शर्मा आदि ने स्व. माधावत के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular