Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, एबीवीपी ने उतारे ये...

बीकानेर में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, एबीवीपी ने उतारे ये प्रत्‍याशी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रत्‍याशियों के टिकटों  की घोषणा के साथ ही अब कॉलेज कैम्‍पस में रौनक भी बढ गई है। इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय के अलावा कई कॉलेजों के लिए भी अपने प्रत्‍याशी मैदान में उतार दिए हैं।

Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner
Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner

एबीवीपी के महानगर मंत्री के अनुसार महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष के लिए महिपाल सिंह भाटी को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि डूंगर कॉलेज से एबीवीपी की ओर से काननाथ गोदारा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। वहीं उपाध्यक्ष के लिए अजय बेनीवाल, महासचिव के लिए बीरबल कुमावत व संयुक्त सचिव के लिए सुभम खत्री को प्रत्याशी घोषित किया है। इन सभी ने समय रहते अपना नामांकन भी दाखिर किया। जैन कन्या महाविद्यालय से एबीवीपी ने मोनिका वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है।

इधर, एबीवीपी का बेसिक पीजी कॉलेज में पैनल घोषित कर दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नत्थूसर गेट के पास बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने की। बैठक में बेसिक पीजी कॉलेज से एबीवीपी का पैनल तय किया गया। इसमें एबीवीपी से अध्यक्ष के लिए अनिरुद्ध हर्ष, उपाध्यक्ष के लिए गोपाल भादाणी, महासचिव के लिए सतीश सोलंकी एवं सयुंक्त सचिव के लिए महिमा पंवार के नाम तय किए गए। बताया जा रहा है कि महासचिव पद के लिए चयन निर्विरोध हो गया है। इसमें सतीश सोलंकी महासचिव चुने गए है।

Ajay Vyas
Ajay Vyas
TN Purohit
TN Purohit
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular