बीकानेर abhayindia.com छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रत्याशियों के टिकटों की घोषणा के साथ ही अब कॉलेज कैम्पस में रौनक भी बढ गई है। इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अलावा कई कॉलेजों के लिए भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।
एबीवीपी के महानगर मंत्री के अनुसार महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष के लिए महिपाल सिंह भाटी को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि डूंगर कॉलेज से एबीवीपी की ओर से काननाथ गोदारा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। वहीं उपाध्यक्ष के लिए अजय बेनीवाल, महासचिव के लिए बीरबल कुमावत व संयुक्त सचिव के लिए सुभम खत्री को प्रत्याशी घोषित किया है। इन सभी ने समय रहते अपना नामांकन भी दाखिर किया। जैन कन्या महाविद्यालय से एबीवीपी ने मोनिका वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है।
इधर, एबीवीपी का बेसिक पीजी कॉलेज में पैनल घोषित कर दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नत्थूसर गेट के पास बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने की। बैठक में बेसिक पीजी कॉलेज से एबीवीपी का पैनल तय किया गया। इसमें एबीवीपी से अध्यक्ष के लिए अनिरुद्ध हर्ष, उपाध्यक्ष के लिए गोपाल भादाणी, महासचिव के लिए सतीश सोलंकी एवं सयुंक्त सचिव के लिए महिमा पंवार के नाम तय किए गए। बताया जा रहा है कि महासचिव पद के लिए चयन निर्विरोध हो गया है। इसमें सतीश सोलंकी महासचिव चुने गए है।