Friday, September 20, 2024
Hometrendingकर्मचारियों ने मंत्री कल्‍ला से दो टूक कहा- मांगें पूरी करो, नहीं...

कर्मचारियों ने मंत्री कल्‍ला से दो टूक कहा- मांगें पूरी करो, नहीं तो फिर शुरू कर देंगे पैदल मार्च…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के पदाधिकारियों ने ग्रेड पे-3600 एवं शिक्षा विभागीय मांगों को लेकर चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि मांगें मंजूर नहीं की गई तो एक बार फिर जयपुर के लिए पैदल मार्च आंदोलन शुरू कर देंगे।

अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज बीकानेर प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला से वार्ता की। इस दौरान कमल नारायण आचार्य ने बताया कि एक सूत्रीय मांग पत्र ग्रेड-पे 3600 (एल-10) को स्वीकार कर शासन स्तर से आदेश 23.11.2022 तक जारी किया जाकर मंच को प्रति दी जाए। ऐसा नहीं होने पर मंच की ओर से बीकानेर-जयपुर पैदल मार्च आन्दोलन पूर्व में स्थगित स्थल परसनेऊ जिला चूरू से 24 नवम्‍बर से पुनः प्रारम्भ कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी नेता गिरिजा शंकर आचार्य, राजेश व्यास ने भी मंत्री डॉ. कल्‍ला को विभिन्‍न मांगों से अवगत कराया। इस पर मंत्री डॉ. कल्‍ला ने सकारात्‍मक कार्यवाही का आश्‍वासन दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular