बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दीपावली से पहले बिजली उपकरणों के रख रखाव का कार्य चल रहा है। इसके चलते लगातार बिजली कटौती भी की जा रही है। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्त्ता चौरू लाल सुथार ने शहर में क्षतिग्रस्त व झुके हुए बिजली के खंभों की ओर से बीकेईएसएल का ध्यान आकर्षित कराया है।
सुथार ने बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के सीईओ को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि बीकानेर स्थित सोनगिरि कुएं के पास वार्ड संख्या 72 में शिव शक्ति भवन के आगे स्थापित डी. पी.से पहले मुख्य सड़क मार्ग पर लगे हाई टेंशन लाइन के लोहे के विद्युत पोल्स जिन पर (1) पोल संख्या-BMC-W-72-P-31 व (2) पोल संख्या-BMC-w-72-P-32 अंकित है,इन पोलों पर 11 के.वी.की हाई टेंशन की विद्युत लाइन गुजर रही है व साथ ही इन पर एल.टी. कंपोजिट विद्युत लाइन भी गुजर रही है। सुथार ने अवगत कराया कि उक्त दोनों ही पोल्स अपनी जगह से काफी झुक गए है तथा दुर्भाग्यवश कभी भी सड़क पर गिरकर किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते है। इससे पहले कि कोई दुर्घटना घटित होकर जनहानि हो, तुरंत उक्त दोनों ही विद्युत पोल्स को सीधा करवाकर उनकी मफिंग करवाने के आदेश फरमाए ताकि पोल्स गिरने से बच सके व संभावित दुर्घटना से भी बचा जा सके।
सुथार ने प्रकरण में तुरंत संज्ञान लेकर अपेक्षित कार्यवाही करने का आग्रह किया है। साथ ही सुथार ने दोनों पोल्स की वस्तुस्थिति के फॉरटोग्राफ़स भी भेजे है। आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्त्ता चौरूलाल सुथार स्वयं पूर्व में बिजली विभाग में सेवाएं दे चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद सुथार जनसमस्याओं को लेकर सिस्टम का ध्यान आकर्षित कराते हैं।