Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेरभाटी की चेतावनी का असर, हाइवे पर नो-एंट्री लागू

भाटी की चेतावनी का असर, हाइवे पर नो-एंट्री लागू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के बीच से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे)-15 पर भारी वाहनों के जमावड़े से होने वाली जन समस्या के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी की ओर से 27 जुलाई को कलक्ट्रेट के समक्ष धरना देने की चेतावनी पर सिस्टम अब सक्रिय हो गया है। पूर्व मंत्री भाटी ने हाल में बयान जारी कर धरने की चेतावनी दी थी।

इस बीच जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर जैसलमेर रोड गांधी प्याऊ से बीकानेर शहर की ओर पूगल फांटा तक तथा पूगल फांटा से पूगल रोड ओवरब्रिज तक भारी माल वाहनों, जिनका सकल भार यान (आरएलडब्ल्यू) 12 हजार किलोग्राम से अधिक है, के आवागमन (आने व जाने दोनों) के लिए प्रात: 7:30 से रात्रि 10 बजे तक निषिद्ध (नो एंट्री) घोषित किया है। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में अनुमोदित प्रस्ताव एवं जनसुरक्षा व व्यापक जनहित को दृष्टिहित को ध्यान रखते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है।

राज्यमंत्री खंडेला 26 को आएंगे बीकानेर

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे खंडेला से रवाना होकर बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। खंडेला 27 जुलाई को प्रात: 11 बजे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट के तहत ‘इंटीग्रेटेड हैल्थ मैनेंजमेंट सिस्टमÓ का उद्घाटन करेंगे। चिकित्सा राजयमंत्री 27 जुलाई को सायं 4 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

10 माह से समस्या जस की तस, भाटी ने तीसरी बार दी धरने की चेतावनी

प्रदेशाध्यक्ष सैनी से मिले विधायक जोशी संग ‘उत्तराधिकारी’!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular