Monday, April 21, 2025
HometrendingRTH को लेकर सरकार और डॉक्‍टर्स में गतिरोध बरकरार, जिलों में जाएगी...

RTH को लेकर सरकार और डॉक्‍टर्स में गतिरोध बरकरार, जिलों में जाएगी डॉक्‍टर्स की मशाल यात्रा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में राइट टू हेल्थ (RTH) बिल को लेकर सरकार और चिकित्‍सकों के बीच गतिरोध अब भी बरकरार है। निजी चिकित्सकों के एक शिष्‍टमंडल ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी। इसके बाद चिकित्‍सकों ने कहा कि डोटासरा के साथ हालांकि सकारात्‍मक बातचीत हुई है, लेकिन आंदोलन जारी रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि डोटासरा ने कहा कि बातचीत के दौरान चिकित्‍सकों ने जो बिंदु बताए हैं उसके तकनीकी पक्ष के लिए सरकार कुछ अधिकारियों की नियुक्त करेगी।

आपको बता दें कि सरकार और चिकित्सकों के इस गतिरोध के बीच निजी अस्पतालों ने सरकारी योजना के तहत इलाज करने से भी इंकार करना शुरू कर दिया है। इस बीच, चिकित्‍सकों की एक मशाल यात्रा सीकर के लिए भी रवाना हुई। आंदोलन कर रहे निजी चिकित्सकों के अनुसार, उन्होंने आमजन को आरटीएच बिल से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए एक मशाल यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया है। यात्रा यहां से सीकर जाएगी और वहां से प्रदेश के अन्य जिलों में जाएगी, तकरीबन 50 बसों में 150 डॉक्टर जिलों, गांव, ढाणियों में लोगों को आरटीएच बिल के नुकसान की जानकारी देंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular