








जोधपुर Abhayindia.com महिला, बाल विकास और उद्यमिता समिति और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए वीमेन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा गया। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार स्मृति ईरानी ने डॉ. कृति भारती को वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया। आपको बता दें कि देश की चार महिलाओं में से राजस्थान से एकमात्र डॉ. कृति भारती को सम्मानित किया गया।
स्मृति इरानी ने वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट व बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल डॉ. कृति भारती को सम्मानित करने के साथ ही बाल विवाह निरस्त की मुहिम की सराहना की। कार्यक्रम में पीएचडी चैंबर का प्रतिनिधित्व प्रेसीडेंट प्रदीप मुल्तानी, डॉ अरुणा अभय ओसवाल, अध्यक्ष, डब्ल्यूसीडी एंड ई समिति, डॉ ब्लॉसम कोचर, सह–अध्यक्ष, डब्ल्यूसीडी और ई समिति, प्रीति सलूजा, सह–अध्यक्ष, मध्य प्रदेश चैप्टर, नंदिता जैन,सह–अध्यक्ष और डॉ. योगेश श्रीवास्तव के साथ ही देशभर के नामचीन उद्योगपति वर्चुअल मौजूद रहे। डॉ. कृति भारती के साथ ही पद्मश्री अवॉर्डी केएनयूसी बैंक एमडी लखीमी बरूआ, शिक्षाविद डॉ. मोना माथुर और स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ. एक्विनास एडासेरी को पुरस्कृत किया गया।
1500 से अधिक रूकवाए बाल विवाह…
डॉ. कृति भारती ने 1500 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे कई रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। उन्हें कई राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। महिला, बाल विकास और उद्यमिता समिति और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए वीमेन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा गया।





