Saturday, May 18, 2024
Hometrendingकांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव की तारीख तय, गहलोत पर सस्‍पेंस...

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव की तारीख तय, गहलोत पर सस्‍पेंस बरकरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख आखिरकार तय हो गई है। अध्‍यक्ष के चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और इसके बाद परिणाम आएगा। रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्‍ल्‍यूसी) की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि, ग्रेस अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम को लेकर चल रहा सस्पेंस अब भी बरकरार है।

कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने प्रेस को बताया कि कि सीडब्‍ल्‍यूसी ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। 22 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 24 से 30 सितंबर तक नामांकन होंगे। 1 अक्टूबर को नामांकनों की जांच होगी। 8 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार हुआ तो ही चुनाव होंगे नहीं तो 8 अक्टूबर को ही अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के स्तर पर वोटिंग होगी। 19 अक्टूबर को वोट गिने जाएंगे और अध्यक्ष के चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। करीब 9000 कांग्रेस डेलिगेट्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम मंजूर करने पर ही फोकस रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। आज केवल चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गांधी बनाम गैर गांधी का मुद्दा अब भी अनसुलझा ही है। अब 24 से 30 सितंबर तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले नेता नामांकन करेंगे। बैठक में राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी अजय माकन बैठक से जुड़ें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular