








बीकानेरAbhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंत्रालयिक वर्ग के पदों का सृजन करने की मांग उठाई है।
इस संदर्भ संगठन ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है। इसके जरिए बताया गया है कि स्टाफिंग पैटर्न के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक से पदों का सृजन करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे, लेकिन अभी तक शिक्षा निदेशालय व राज्य सरकार स्तर पर पदों के सृजन का कार्य नहीं हुआ। इससे पीईईओ कार्यालय में कार्य बाधित हो रहा है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरिजाशंकर आचार्य ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, सहायक कर्मचारी के पदों को सृजित करने की मांग उठाई है।





