Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में इसलिए घर-घर दस्‍तक दे रही कोरोना मोबाइल सैम्‍पलिंग यूनिट...

बीकानेर में इसलिए घर-घर दस्‍तक दे रही कोरोना मोबाइल सैम्‍पलिंग यूनिट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना को हराने के लिए सिस्‍टम ने अब कोरोना की सैम्‍पलिंग पर जोर देना शुरू कर दिया है। लोगों को जांच के लिए जागरूक करने के‍ लिए बीकानेर शहर में तीन मोबाइल सैम्‍पलिंग यूनिट चलाई जा रही है। इस यूनिट में शामिल तीन वाहन डोर टू डोर जाकर लोगों की कोरोना जांच कर रहे हैं। इस यूनिट के माध्‍यम से बीते करीब एक महीने में अब तक हजारों लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

mobile sempling unit bikaner
mobile sempling unit bikaner

इनमें से एक यूनिट के प्रभारी डॉ. विजय शंकर बोहरा ने अभय इंडिया को बताया कि 26 अप्रेल से विभाग ने मोबाइल ओपीडी यूनिट शुरू की थी। यह यूनिट तब कंटेनमेंट जोन में रहने वाले शुगर, बीपी आदि बीमारियों के रोगियों को घर-घर दवा पहुंचाने का काम कर रही थी। बाद में इस यूनिट को ओपीडी के साथ-साथ कोरोना सैम्‍पलिंग का जिम्‍मा भी दे दिया गया।

डॉ. बोहरा ने बताया कि इस मोबाइल यूनिट के शुरू होने के बाद कोरोना जांच में काफी तेजी आई है। जो लोग शारीरिक कमजोरी के कारण जांच केन्‍द्र तक नहीं पहुंच सकते उन तक हमारी यूनिट पहुंच कर कोरोना सैम्‍पल ले रही है। इसी क्रम में जन्‍माष्‍टमी के दिन पूगल रोड स्थित सब्‍जी मंडी में यूनिट ने कैम्‍प लगाकर करीब तीन सौ से ज्‍यादा लोगों की कोरोना जांच की गई। राहत की बात यह रही कि इस कैम्‍प में लिए गए सारे सैंपल की जांच नेगेटिव आई। इससे यह काफी हद तक साफ हो गया कि अभी तक शहर में कम्‍युनिटी स्‍प्रेड की स्थिति नहीं बनी है, क्‍योंकि सब्‍जी मंडी में शहर के हर कोने से लोग आते हैं। डॉ. बोहरा ने बताया कि बीकानेर शहर की कुल 16 डिस्‍पेंसरी के अंतर्गत आने वाले एरिया को तीन मोबाइल सैम्‍पलिंग यूनिट कवर कर रही है।

डॉ. बोहरा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सही समय पर इसकी जांच कराना बहुत जरूरी है। इसके अलावा भीड वाले इलाकों में जाते समय मुंह व नाक पर मास्‍क अवश्‍य लगाएं। साथ ही बुखार की स्थिति होने पर जल्‍द से जल्‍द चिकित्‍सक से परामर्श लें।

By- Suresh Bora

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular