बीकानेर Abhayindia.com हृदय स्थल कोटगेट सट्टा बाजार से काली माई होटल तक बरसात के पानी और शहर के पानी से नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं आए दिन नाले के जो ढक्कन है वह टूटते रहते हैं जो 5, 6 महीने से लगते नहीं है। काली माई होटल के पास जो नाला बरसात के दौरान तोड़ा गया उसे दुबारा बनाने के लिए पार्षद पारस मारू ने नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, संजय ठोलिया को मौके का निरीक्षण कराया।
पार्षद मारू ने बताया कि नालों के ऊपर लगने वाले कवर आए दिन टूट जाते हैं रात को ओवर लोड वाहन भी निकलते हैं नालों का फरो कवर के दो तीन टुकड़े हो जाते हैं जिससे राहगीरों को और व्यापारियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है।साथ ही आए दिन कोई ना कोई हादसा हो जाता है।