Friday, May 3, 2024
Hometrendingमीटर बदलने गए जेईएन पर हमला, ऐसे भागकर बचानी पड़ी जान...

मीटर बदलने गए जेईएन पर हमला, ऐसे भागकर बचानी पड़ी जान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बिजली की छीजत रोकने के लिये पुराने मीटर बदलने की मुहिम के तहत दोपहर बीदासर बारी के बाहर एक मकान में पहुंचे बिजली कंपनी के जेईएन और उसकी सहयोगी टीम पर मकान मालिक और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। अचानक हुई हमलेबाजी से बचने के लिये जेईएन को पड़ोस के मकान में घुस कर अपनी जान बचानी पड़ी, वहीं सहयोगी कर्मचारी अपना साजो-सामान छोड़कर मौके से भाग छूटे।

घटना में जेईएन जितेन्द्र पडि़हार के काफी चोटें आई हैं। कोटगेट थाना पुलिस ने इस संबंध में मकान मालिक गौरी शंकर देवड़ा और उसके घर परिवार की महिलाओं पर हमलेबाजी का केस दर्ज किया है। जेईएन जितेन्द्र पडि़हार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 30 जनवरी को बीदासर बारी स्थित गौरीशंकर देवड़ा के घर पर बिजली मीटर बदलने गया था। इस दौरान गौरी शंकर देवड़ा, उसके परिवार की औरतें व अन्य दो जनों ने मीटर न बदलने की बात को लेकर उससे गाली-गलौच कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसने अपना कार्य जारी रखा। इस पर परिवादी के हाथ में जो सरकारी जरूरी कागजात थे, वो आरोपियों ने हाथ से छीनकर फाड़ दिये और जानलेवा हमला किया। इस पर परिवादी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

कलक्टर झल्ला कर बोले- ये संभाग मुख्यालय है या कस्बा?

…इसलिए घरों में आता है दूषित पानी, कलक्टर ने ऐसे पकड़ी खामी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular