Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingरोज शो-2023 देखकर गदगद हुईं मुख्‍य सचिव, अगले साल होगा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर...

रोज शो-2023 देखकर गदगद हुईं मुख्‍य सचिव, अगले साल होगा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्य सचिव उषा शर्मा ने रविवार को जयपुर स्थित सिटी पार्क में प्रतिष्ठित 48वें ‘रोज शो-2023’ में शिरकत करते हुए कहा कि ऎसे आयोजनों से आमजन को नैसर्गिक खूबसूरती का एहसास होता है। उन्होंने आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा से चर्चा करते हुए इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की मंशा जताई।

द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की चेयरमैन और मुख्य सचिव शर्मा ने कहा कि सिटी पार्क बहुत ही कम समय में न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में पहचान बनाने में कामयाब रहा है। यहां प्रतिदिन 20 से 30 हजार लोग आते हैं। इसके लिए उन्होंने आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा और मंडल टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मुख्य सचिव की मंशा के अनुसार इस शो का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करते हुए इसमें अन्य राज्यों की भी भागीदारी बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडल की कोशिश रहेगी कि जिस तरह श्रीनगर का निशात बाग, ट्यूलिप गार्डन और मुगल गार्डन लोगों को याद रहता है, उसी तरह पर्यटन के मानचित्र पर सिटी पार्क के रोज शो की तारीख भी लोग याद रखें।

अरोड़ा ने कहा कि सिटी पार्क का दूसरा चरण पूरा होते ही यह पार्क देशभर में अतुलनीय स्थान हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद लोग प्रकृति को अपनाने लगे हैं और पार्क में लगातार फुटफॉल बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में नैसर्गिक प्रेमियों और पर्यटकों के लिए सिटी पार्क बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा।

आयुक्त ने कहा मंडल ने पिछले कुछ वषोर्ं में हजारों आवासों के साथ आमजन को सिटी पार्क, मानसरोवर और प्रताप नगर में चौपाटी की भी सौगात दी है। आगामी 1 मार्च को लगभग 4500 आवासीय योजनाओं की भी लॉन्चिंग की जा रही है। कार्मिकों की मेहनत से अब मंडल विश्वास का पूरक बनता जा रहा है।

रोज शो के महासचिव अनिल कुमार भार्गव ने कहा कि अब तक हुए रोज शो में यह शो सर्वश्रेष्ठ रहा। पार्क में हजारों लोगों ने सैकड़ों किस्म के गुलाबों को निहारा और व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अब हुईं प्रदर्शनियों में लोगों को बुलाना पड़ता था, लेकिन सिटी पार्क में व्यवस्था बनाए रखने के लिए गार्ड लगाने पड़े।

भार्गव ने बताया कि प्रदर्शनी में नीलकमल, ट्यूलिप, होम गार्डन नर्सरी द्वारा विभिन्न प्लांट्स का भी प्रदर्शन किया गया। शो में ग्रुप 1 से 3 में 400 से ज्यादा किस्म के रंग-बिरंगे गुलाबों का प्रदर्शन किया गया और बेहतरीन किस्म के गुलाब के लिए सम्मानित भी किया गया। इसी दौरान पार्क में आगंतुक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी साक्षी बने।

कार्यक्रम में एंप्ररर ऑफ द शो का पुरस्कार सचिव जेडीए, एंप्रेस ऑफ द शो माया बालान, किंग ऑफ द शो रामचंद्र सैनी, क्वीन ऑफ द शो सचिव जेडीए, प्रिंस ऑफ द शो रामलाल, प्रिंसेस ऑफ द शो माया बालान एवं बेस्ट एक्जिबिटर ऑफ द शो होटल रामबाग पैलेस को दिया गया। इस दौरान सोसाइटी के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त आईएएस ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव, अरूण कुमार सहित जूरी के सदस्य व कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular