Monday, November 25, 2024
Hometrendingवीरांगनाओं के साथ बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ा, पायलट ने कहा-...

वीरांगनाओं के साथ बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ा, पायलट ने कहा- कार्रवाई करनी पड़ेगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की राजधानी जयपुर में वीरांगनाओं के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला तूल पकडता जा रहा है। पुलवामा शहीदों की वीरांगनाएं आज अचानक पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के निवास पर पहुंच गईं। उन्‍होंने रोते हुए पायलट से कहा कि पुलिस ने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया हैं। हमारे पति देश की रक्षा के लिए शहीद हुए, हमें भी गोली मार दीजिए। इस तरह बदसलूकी तो मत कीजिए।

आपको बता दें कि दोपहर करीब पौने दो बजे पायलट के निवास पर पहुंची वीरांगनाओं को एक बार सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वे उनसे उलझ गईं। बाद में वे वहीं बैठ गईं। कुछ ही देर में पायलट उनसे मिलने पहुंचे। पायलट ने उनके साथ जमीन पर बैठकर बातचीत की। इसके बाद पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वीरांगनाओं के साथ जिस तरह बदसलूकी हुई है, उसके जिम्मेदारों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे देश ने देखा है कि किस तरह वीरांगनाओं के साथ पुलिस ने बर्ताव किया, वह निंदनीय है। वीरांगनाओं के साथ इस तरह की बदसलूकी अस्वीकार्य है। माना कि मांगें पूरी करने में समय लग सकता है, लेकिन वीरांगनाओं के साथ खींचतान करना, बदसलूकी करना गलत है। जिन महिलाओं का हम वीरांगना कहकर सम्मान करते हैं। उनके साथ पुलिस इस तरह का व्यवहार करे वह निंदनीय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular