नागौर abhayindia.com लोकसभा के शीतकालीन सत्र से पूर्व दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय व एनडीए के नेताओ के बीच हुई बैठकों के दौरान नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पर हाल में हमले को लेकर भी बात हुई। बैठक के बाद सांसद बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात कर राजनीतिक मुद्दों सहित कई विषयों पर बात की।
बताया जा रहा है कि सांसद बेनीवाल ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक व सीएमओ में विशेषाधिकारी पद पर कार्यरत पंजाब कैडर के आईएएस अमित ढाका के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखने की बात कही। सांसद ने कहा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रेषित करने के 2 दिन बीत जाने के बाद भी बाड़मेर एसपी ने एफआईआर दर्ज नहीं की। एक सांसद के परिवादी होने के बावजूद सरकार के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं करना घोर अनियमितता है।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में बूथवार मतदान की देखें सूची